जनता दरबार में आये मामलों का डीएम ने किया समीक्षा

👉

जनता दरबार में आये मामलों का डीएम ने किया समीक्षा

 


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक 03.05.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभिन्न विभागों से जनता दरबार में कुल 16 मामले लंबित हैं। जनता दरबार में कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 27 आवेदनों को जॉचकर निष्पादित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन के विरूद्ध निष्पादित प्रतिवेदनों की समीक्षा की। 

जनता दरबार में बिजली, आगलगी, मनरेगा, शिक्षा आदि से संबंधित शिकायतें आयी जिसे जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग को त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया। उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित आवेदनों को निष्पादित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post