- गिरिराज सिंह ने अल्पसंख्यकों को आरक्षण और कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा
वरीय संवाददाता विश्वास के नाम
दिल्ली: देश में इस वक्त लोकसभा के चुनाव जारी हैं। इन चुनावों के बीच में राजनीति दल लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए नए नए दावे और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने सीएए, एनआरसी और अल्पसंख्यकों को आरक्षण समेत कई मुद्दों पर एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। बीजेपी विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि वे एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी कर रहे हैं कि जब तक मैं जीवित हूं, मैं कांग्रेस को धर्म के नाम पर दलितों, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए मिलने वाले आरक्षण को मुसलमानों को नहीं देने दूंगा।
इसी बीच पीएम मोदी के एक मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि मुसलमानों को दिए आरक्षण पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए। उन्हें दिया गया आरक्षण हिंदुओं पर हमला है। उन्होंने कहा कि हिंदू अगर मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ नहीं लड़े तो आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान बन जाएगा। इससे पहले गिरिराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हिंदुओं को धोखा दिया। जब हम 400 पार हो जाएंगे तो हम काशी, मथुरा और अयोध्या जैसे विकास और अपनी विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश छोड़कर जाने वाले हैं।
गिरिराज ने दावा किया कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को मुस्लिम राज्य बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उनके मंत्री पत्रकारों को मिनी पाकिस्तान दिखाते थे, जिसका मतलब है कि वह पश्चिम बंगाल को भारत का पाकिस्तान बनाना चाहती हैं। जब हमारी सरकार का गठन होगा तो एनआरसी, सीएए, यूसीसी और जनसंख्या नियंत्रण लागू किया जाएगा और किम जोंग जैसी उनकी तानाशाही को खत्म कर दिया जाएगा।
Post a Comment