गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, शिक्षक ने बारह वर्षीय छात्रा से की छेड़छाड़

गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, शिक्षक ने बारह वर्षीय छात्रा से की छेड़छाड़




प्रतिनिधि विश्वास के नाम हिसुआ:

गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पाक माना जाता है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के बलियारी गांव  में एक शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार किया है। यहां एक प्रधानाध्यापक ने अपने ही स्कूल में पढ़ती बारह वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी इसके बाद आरोपी शिक्षक को पकड़कर पहले पूछताछ किया गया और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता के पिता रजौली थाना क्षेत्र निवासी ने हिसुआ थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि उनकी पुत्री अपने मौसी-मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी 22 मई को वह जब अपने घर से सुबह 7:00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियारी पढ़ने के लिए गई थी तब पानी लाने के बहाने विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवादा थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी कृष्ण कुमार चौधरी ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और मेरी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके बाद आरोपित प्रधानाध्यापक ने बच्ची को अपना कपड़ा उतारने की बात कही जिसे पीडित बच्ची ने नकार दिया। अपनी बात ना मानते देख आरोपित शिक्षक ने उसे पैसे की प्रलोभन देने लगा। तभी जब छात्रा नहीं मानी तो वह उसके साथ जबरदस्ती करना चाहा। किसी प्रकार से पीड़िता छात्रा उसके चंगुल से भाग पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताया। 


बता दे कि यह घटना 22 मई की है। उसके बाद विद्यालय में छुट्टी हो जाने के कारण आरोपित शिक्षक से पूछताछ नहीं हो पाया और जब शुक्रवार को विद्यालय खुला तब पीड़िता के परिजन एवं एवं ग्रामीण शिक्षकों से इस संबंध में पूछताछ की। शिक्षक के द्वारा मामले का खंडन किए जाने पर ग्रामीणों ने डायल 112 को पर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आरोपी शिक्षक को अपने हिरासत में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है जिसमें आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है एवं नाबालिक छात्रा के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।  आरोपित के ऊपर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


समझौते का हो रहा प्रयास।


घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई एवं खबर सुनते ही क्षेत्र के शिक्षक नेताओं का जमावड़ा हिसुआ थाने मे होने लगा एवं पीड़ित परिजनों को मामले में समझौता करने को लेकर दवाब बनाया जा रहा है। बाहरहाल जो भी हो लेकिन शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार का घिनौना कृत्य शिक्षण संस्थानों के ऊपर से भी लोगों का भरोसा उठते जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post