प्रतिनिधि विश्वास के नाम पॉलिटिकल एडिटर :
बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जमकर वोटिंग हो रही. वोटरों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच मुजफ्फरपुर में विभिन्न बूथों पर कई बुजूर्ग भी मतदाता करने पहुंचे है. इसी क्रम में साहेबगंज बूछ पर 115 साल की महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.115 वर्षीय महिला अपने पोता पोती के सात मत देने पहुंती. बुजुर्ग महिला को बूत पर तैनात पुलिसकर्मी मतदान कराने ले गए. पुलिसकर्मियों की मदद से उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए वोटिंग की. 115 वर्षीय महिला अपने पोता पोती के सहारे साहेबगंज मतदान केंद्र पर पहुंची. जहां वोट डालने के बाद उनके चेहरे पर सुकून का भाव दिख रहा था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वोट का महत्व समझे और मतदान करें.महिला को आंक से दिख नहीं रहा था लेकिन वोट के बाद उनके चेहरे पर सूकुन दिख रहा था. 115 साल की महिला देवरिया कोठी के गोंसाईं टोला की की रहने वाली है.
बहरहाल वैशाली में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जमकर कर रहे हैं. इसमें बुजुर्ग भी पीछे नहीं है. सुबह नौ बजे तक 11.95 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
Post a Comment