छबीलापुर थाना परिसर की झाड़ियां में अचानक आग लग गई।

👉

छबीलापुर थाना परिसर की झाड़ियां में अचानक आग लग गई।

नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम

छबीलापुर थाना


ध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि थाना के ऊपर से 440 विद्युत प्रवाहित तार गुजरी है। तेज हवा के कारण विद्युत प्रवाहित तार में आपस में संपर्क हो गया। जिससे निकली चिंगारी थाना परिसर में सुखी झाड़ियां पर जा गिरी। जिसके कारण आग लग गई। हवा की तेज लपटें सुखी झाड़ियां को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते, थाना परिसर में जप्त करीब दर्जन भर वाहन में आग लग गई। 

तत्काल अग्निशमन विभाग को अगलगी की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची चार छोटी बड़ी दमकल की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पा लिया। समय रहते  दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। नहीं तो जान माल का भी नुकसान हो सकता था।

आग की लपटे और उससे निकलता हुआ धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। फिलहाल पुलिस अगलगी के उपरांत क्षती के आंकलन में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post