ट्रक चालक एवं उपचालक को किया गया गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त
सोमवार को स्वास्थ्य जांच कराने के बाद ट्रक चालक व उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
प्र
तिनिधि, विश्वास के नाम
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में उत्पाद एसआई पिंटू कुमार के द्वारा वाहन जांच के दौरान धान के बीज लदे ट्रक के केबिन में रहे 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
साथ ही ट्रक को जब्त करते हुए चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार किया गया। शराब धंधेबाज आए दिन शराब की खेंप को बिहार में लाने को लेकर तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं।
रविवार की देर शाम धान के बीज लदे ट्रक संख्या जेएच 10 बीएच 8936 को वाहन जांच के दौरान जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में ट्रक के केबिन में रहे धान के बीज के बोरे के बारे में चालक से पूछा गया। चालक एवं उपचालक के द्वारा कहा गया कि इसमें धान के बीज का सैम्पल है। लेकिन जांच अधिकारी को बन्द बोरे का चौकोर आकार देखकर संदेह हुआ। जिसके बाद बारीकी से जांच किया गया। जांच के दौरान दोनों बोरों में बन्द कार्टून से 750 एमएल के ब्लेंडर्स प्राइड के कुल 24 बोतल शराब बरामद किया गया। जिसके बाद शराब एवं ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही ट्रक चालक झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा गांव निवासी सिकेन्द्र कुमार यादव एवं उपचालक की पहचान डाकडीह गांव निवासी चुरामण यादव के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है।
उत्पाद एसआई ने कहा कि जब्त किए गए शराब व ट्रक एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं दोनों गिरफ्तार ट्रक चालक और उपचालक को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment