प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: फुलवरिया डैम में नहाने के दौरान एक युवा डूबा शव की खोज में जुटी प्रशासन। बताते चले की रजौली के राजवंशी टोला के चार दोस्त फुलवरिया डैम में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान एक युवक का पर गहरे पानी में कीचड़ में फस गया जिसके कारण वह डूब गया। साथ में गए दोस्तों को तैरने नहीं आता था इसके वजह से उसे बचा नहीं पाया और इसकी सूचना आनंद-खनन में अपने परिजनों को दिया जिसके बाद परिजन फुलवरिया डेम पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक डूब चुका था। और कोई पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई स्थानीय प्रशासन स्थानीय गोताखोर के मदद से शव खोजने में जुट गई है। फुलवरिया डेम पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और परिजनों का भीड जुड़ा हुआ है। डूबने वाले युवक की पहचान राजबाड़ी टोला के निवासी पिंटू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र पंटूस कुमार के रूप में पहचान की गई है।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: फुलवरिया डैम में नहाने के दौरान एक युवा डूबा शव की खोज में जुटी प्रशासन। बताते चले की रजौली के राजवंशी टोला के चार दोस्त फुलवरिया डैम में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान एक युवक का पर गहरे पानी में कीचड़ में फस गया जिसके कारण वह डूब गया। साथ में गए दोस्तों को तैरने नहीं आता था इसके वजह से उसे बचा नहीं पाया और इसकी सूचना आनंद-खनन में अपने परिजनों को दिया जिसके बाद परिजन फुलवरिया डेम पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक डूब चुका था। और कोई पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई स्थानीय प्रशासन स्थानीय गोताखोर के मदद से शव खोजने में जुट गई है। फुलवरिया डेम पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और परिजनों का भीड जुड़ा हुआ है। डूबने वाले युवक की पहचान राजबाड़ी टोला के निवासी पिंटू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र पंटूस कुमार के रूप में पहचान की गई है।
Post a Comment