फुलवरिया डैम में डूबे युवक का अब तक नहीं चला पता, शव की खोज कर रही एसडीआरएफ की टीम

फुलवरिया डैम में डूबे युवक का अब तक नहीं चला पता, शव की खोज कर रही एसडीआरएफ की टीम




फुलवरिया डैम पर पूरे दिन मौजूद रहे रजौली सीओ और थानाध्यक्ष, हजारों लोगों की भी रही भीड़




30 मई की सुबह 6 दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक, नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से डूब गया था युवक 




रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे अपने 6 दोस्तों के साथ नहाने के क्रम में रजौली के फुलवरिया डैम में डूबे युवक का शुक्रवार की देर शाम तक पता नहीं चल सका है। गुरुवार की शाम में पटना से आई एसडीआरएफ की टीम ने फुलवरिया डैम का मुआयना करने के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 से पुलिस-प्रशासन की उपस्थिति में डैम में डूबे युवक के शव की खोज करनी शुरू की। रजौली सीओ मो गुफरान मजहरी एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत पुलिस बलों की उपस्थिति में एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन डैम में डूबे युवक के शव को खोजती रही। लेकिन शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे तक समाचार लिखे जाने तक डैम में डूबे युवक का कहीं अता-पता नहीं चल सका था। पटना से आई एसडीआरएफ की टीम जब डैम में डूबे युवक का बोट के सहारे खोज कर रही थी तो उस समय हरदिया डैम पर हजारों लोगों की भीड़ डैम में डूबे युवक के मिलने वाले शव के इंतजार में टकटकी लगाए देख रहे थे।

लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरे दिन हरदिया डैम में डूबे युवक की खोज में खाक छानती रह गई, बावजूद डैम में डूबे युवक का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। 

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे 6 दोस्तों के साथ नहाने के लिए हरदिया डैम गए युवक रजौली के रजवारी टोला निवासी पिंटू राजवंशी के 15 वर्षीय बेटे गोपाल कुमार उर्फ फंटूश राजवंशी की हरदिया डैम में नहाने के दौरान गहरे पानी में आगे बढ़ने के क्रम में डूबने से मौत हो गई थी।

डैम में डूबे गोपाल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। परिवार के लोग स्तब्ध हैं। उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा है। परिवार के लोग और गोपाल के माता-पिता अपने बेटे के शव का एक झलक पाने के लिए काफी बेकरार और बेचैन बैठे हैं। हरदिया डैम की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब पटना से एसडीआरएफ की टीम उनके बेटे को जो नहाने के क्रम में हरदिया डैम में डूब गया है। को निकाल कर उसकी नजरों के सामने ला दे और परिवार के लोग एक बार जी भर कर उसको देख सके। लेकिन एसडीआरएफ टीम के लगातार कोशिशों के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन को अब तक युवक को ढूंढने में सफलता नहीं मिली है। अब गोपाल के परिजनों को शनिवार की सुबह तक इंतजार करना पड़ेगा। रजौली सीओ मो गुफरान मजहरी ने बताया कि पटना से आई एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार की शाम अंधेरा होने तक डैम में डूबे युवक के शव की तलाश में काफी खोजबीन की। लेकिन युवक को ढूंढा नहीं जा सका। अंधेरा होने के कारण युवक को खोजने के कार्य को रोक दिया गया है। शनिवार की सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम डैम में डूबे युवक की खोजबीन करने की पूरी कोशिश करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post