विजय बाजार में नए सिरे से सड़क निर्माण शुरू

👉

विजय बाजार में नए सिरे से सड़क निर्माण शुरू



'विश्वास के नाम' समाचार पत्र में खबर छपने के बाद नगर परिषद ने ली सुध

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

नवादा शहर के विजय बाजार में जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई है। फिलहाल जर्जर सड़क को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है और मलबे को ट्रैक्टर पर लादकर फेंका जा रहा है। पिछले दो दिनों से जर्जर सड़क को उखाड़ने का काम शुरू है, ताकि नए से सड़क का निर्माण किया जा सके। एक वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि ने बताया कि विजय बाजार में नगर परिषद की ओर से काम कराया जा रहा है।विजय बाजार में सड़क निर्माण पर 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सिमेंटेड ईंट (पेवर ब्लॉक) से नई सड़क का निर्माण होगा। दिन में लोगों के आवागमन को देखते हुए रात में काम कराया जा रहा है। ताकि दिन में लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और काम करने वाले लोगों को भी सहुलियत हो। शहर की महत्वपूर्ण सड़क को देखते हुए कम से कम समय में सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इधर, सड़क निर्माण शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय दुकानदारों में भी खुशी देखी जा रही है। 


'विश्वास के नाम' ने प्रमुखता से छापी थी खबर

दैनिक समाचार पत्र 'विश्वास के नाम' ने साहब सुध लीजिए : विजय बाजार में जर्जर सड़क पर चलना हुआ मुश्किल शीर्षक से प्रमुखता से खबर छापी थी। इसके माध्यम से लोगों को हो रही समस्या के बाबत प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। अपने चंद दिनों में लोकप्रियता को हासिल कर रहे इस समाचार पत्र ने अलग-अलग खबरों के माध्यम से विभिन्न जनसमस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है और उन समस्याओं के समाधान के प्रति जिला प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post