प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
नवादा डाक मंडल के मंडलीय लेखापाल व शहर के भदौनी निवासी रामचंद्र प्रसाद ने डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने डाक अधीक्षक पर अकारण जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि डाक अधीक्षक महादलित वर्ग के कर्मचारियों को समय से पूर्व स्थानांतरित कर देती हैं और बिना स्पष्टीकरण किये ही निलंबित कर देती हैं। उन्होंने डाक अधीक्षक पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया। कहा कि रिश्वत नहीं देने पर मंडलीय लेखपाल से उप डाकघर ओढ़नपुर में उप डाकपाल के पद पर स्थानांतरित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह एक संगठन से जुड़े हुए हैं और एससी एसटी कर्मचारी के साथ नियम विरोधी कार्य के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। डाक अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमटीएस कर्मचारी काजल कुमारी से अपना निजी कार्य लेती है। चाय बनवाने से लेकर झूठा बर्तन साफ करवाने और शौचालय की सफाई का काम करवाती है। एमटीएस कर्मचारी काजल कुमारी ने जब इसका विरोध किया तो अन्य कर्मचारियों के समक्ष उसके साथ गाली गलौज की गई और नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी। लेखापाल ने कहा कि डाक विभाग में कार्यरत अनुसूचित जाति के कर्मचारी डाक अधीक्षक के प्रताड़ना और दुर्व्यवहार से काफी परेशान हैं। लेखपाल के लिखित आवेदन के आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति थाना में डाक अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Post a Comment