हिसुआ स्थित एसबीआई से रुपये निकाल घर लौट रहे थे पीड़ित
बजरा मोड़ पर ई-रिक्शा से उतरते ही बदमाशों ने छीना रुपये से भरा थैला
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
एनएच 82 पर हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स से 3 लाख 20 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित रंजीत कुमार सिंह बजरा गांव के निवासी बताए गए हैं। इस बाबत उन्होंने बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने हिसुआ-राजगीर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी की थी। रूपयों को थैले में रखकर ई-रिक्शा पर पर सवार होकर अपने गांव बजरा जा रहे थे। बजरा मोड़ पर ई-रिक्शा से उतरने के बाद चालक को किराया देने के दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और रुपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गए। बदमाश ब्लू रंग की अपाची बाइक से पहुंचे थे। रूपये से भरे थैले छीनने के बाद बदमाश हिसुआ की ओर भाग निकले। उन्होंने कहा कि दोनों बदमाश हिसुआ से ही उनका पीछा कर रहा था। बजरा मोड़ पर ई-रिक्शा के ठहरने पर उन लोगों ने पहले अपनी बाइक को हिसुआ की ओर घुमाया। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने रूपये से भरा थैला को छीन लिया। एसआई धनवीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच और खोजबीन की जा रही है।
Post a Comment