हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा राइफल और गोली बरामद

👉

हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा राइफल और गोली बरामद


प्रतिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर: पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर गोविंदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामजन्म यादव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बोल्ट एक्शन एक राइफल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है। कि 20 मई को गोविंदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग किया जा रहा है इसी सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक को एक वीडियो प्राप्त हुआ था सूचना के सत्यापन और हर्ष फायरिंग करने वाले को चिन्हित करने के लिए पुलिस अधीक्षक का निर्देश पर गोविंदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक सीती टीम का गठन किया गया था और इसकी जांच भारी किस की जा रही थी जांच में सत्यापन हुआ कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रामजन्म यादव वीडियो में हर्ष फायरिंग कर रहा है। चिन्हित होने के बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। मंगलवार को पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक विरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post