नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने नामांकन के समय दिए गए हलफनामा में 4.23 करोड़ की संपत्ति का मालिक | पिछले पांच साल में 1.3 करोड़ के हिसाब से उनकी आमदनी बढ़ेगी बढ़ी है । जबकि महगठबंधन से भाकपा-माले प्रत्याशी संदीप सौरभ मात्र 23 लाख के मालिक है | 23 मई 2019 को कौशलेद्र कुमार द्वारा कुल संपत्ति दो करोड़ 92 लाख 51 हजार 651 रुपये की दिखायी गयी थी। 7 मई 2024 को यानि पांच साल पहले बाद नामांकन के समय जो विवरणी दी है, उसके अनुसार उनके पास अब कुल 4.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास चल-अचल मिलाकर 3.16 करोड़ तो उनकी पत्नी रवीना कुमारी के पास 1.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वर्ष 2019 में उनके पास 16 लाख रुपये से अधिक के मूल्य की स्कार्पियो थी। जबकि, वर्ष 2024 में उनके पास 30 लाख 26 हजार रुपये की टोयोटा हाई क्रॉस कार है। साथ ही, उनके पास 20 ग्राम सोना है। जबकि, पत्नी के पास 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है। उनके पास नकद 1.42 लाख रुपये तो पत्नी के पास 1.25 लाख रुपये।
एक भी आपराधिक मामला नहीं :
सांसद कौशलेंद्र कुमार देश के गिने-चुने सांसदों में इनकी गिनती होती है। इसपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इनकी पत्नी शेयर बाजार में भी राशि निवेश की हुई हैं। पांच लाख 10 हजार रुपये शेयर बाजार में लगे हैं। सोना-चांदी में निवेश में न कौशलेन्द्र कुमार की दिलचस्पी है और न ही उनकी पत्नी की। वर्ष 2019 में इनके पास 20 ग्राम सोना, तो पत्नी के पास 100 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी थी। आज भी वही बरकरार है। भले ही, उनकी कीमत बढ़ गयी है। हैदरचक में पांच एकड़ यानि 83.25 डिसमिल जमीन है। इसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है। 27 सौ वर्गफीट में बने पटना वाले मकान की कीमत 80 लाख तो बिहारशरीफ वाले घर की कीमत छह लाख रुपये दिखायी गयी है।
महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरभ 23 लाख के मालिक
भाकपा-माले प्रत्याशी संदीप सौरभ सांसद अपनी किस्मत आजमाने नालंदा लोकसभा आए है | जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से पीएचडी डिग्रीधारक हैं। वे पालीगंज के मोलानीपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सुनील कुमार है। मनेर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा-माले पार्टी के विधायक भी हैं। डॉ. संदीप सौरभ अविवाहित हैं। संपत्ति के तौर पर वे 23 लाख 21 हजार 744 रुपये के मालिक हैं। उनके पास स्कार्पियो वाहन भी है। हालांकि, इसकी खरीद के लिए 11 लाख 29 हजार 483 रुपये का लोन लिया है। पटना के बैंक खाता में उनके पास एक लाख 40 हजार 598 रुपये जमा हैं। पालीगंज में 18 सौ वर्ग फुट में मकान है। इसकी कीमत तीन लाख रुपये है। एक बीमा 1.63 लाख रुपये का उनके पास है। दिये गये हलफनामा के अनुसार उनपर एक आपराधिक मामला पालीगंज थाना में दर्ज है। यह मामला लोक सेवक आदेश की अवज्ञा व उपेक्षापूर्ण से जुड़ा है।
Post a Comment