मतगणना को लेकर तैयारियां जारी, प्रशिक्षण 29 को

👉

मतगणना को लेकर तैयारियां जारी, प्रशिक्षण 29 को

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : लोकसभा चुनाव के तहत डाले गए मतों की गिनती को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। केएलएल कॉलेज में 4 जून को वोटों की गिनती कराई जाएगी। लोकसभा अंतर्गत छहों विधानसभा के लिए अलग-अलग कक्ष में वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक कक्ष में 14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। इन कर्मियों को 29 मई को मध्य विद्यालय केंदुआ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बाबत जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आदेश जारी कर दिया है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 29 मई 11 बजे से 1 बजे तक दिया जाएगा। मास्टर प्रशिक्षक उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। मध्य विद्यालय केन्दुआ में कुल 11 कमरों में 35-35 के समूह में मतगणना से सबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांगों को दायित्व दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई करवाने का आदेश दिया गया है। सिविल सर्जन द्वारा प्रशिक्षण स्थल मध्य विद्यालय केन्दुआ नवादा में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post