बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने 19 साल बाद ले ली बहनोई की जान

👉

बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने 19 साल बाद ले ली बहनोई की जान


बरेली (ईएमएस)। बरेली में एक साले ने अपने ही बहनोई की चाकू मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 19 साल पहले बहन ने लव मैरिज की थी, जिससे भाई नाराज रहता था। इसके बाद जब बहनोई पहली बार ससुराल में बीमार सास को देखने आया, तब साले ने उसके सीने में चाकू घोंपकर जान ले ली। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। 

दरअसल, बहनोई जाकिर अहमद खान अपनी बीमार सास को देखने के लिए पत्नी बेबी के साथ ससुराल गया था। तभी उसके साले सईद खान (पुत्र बेचन खान) से विवाद हो गया। इसके बाद आरोपित ने चाकू से बहनाई पर हमला कर दिया। हमले में जाकिर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

परिजनों का कहना है कि जाकिर ने 19 वर्ष से आरोपित सईद की बहन बेबी से लव मैरिज की थी। इसके बाद से ही सईद जाकिर से रंजिश मानता था। इसकाण जाकिर अपनी ससुराल नहीं जाता था। लेकिन बीते दिनों जाकिर की सास की तबियत खराब हुई तब वह पहली बार अपनी ससुराल आया। यहां जाकिर को देखकर सईद आग बबूला हो गया और इसी दौरान कहासुनी के बाद सईद ने जाकिर पर चाकू से हमला किया। जाकिर पर हमले की जानकारी पर उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां सईद के परिजनों से उनका टकराव हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि, जब जाकिर की मौत की खबर आई तब बवाल फिर बढ़ गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post