यूपीएससी रिजल्ट घोषितत, टॉपर बनें आदित्य श्रीवास्तव

👉

यूपीएससी रिजल्ट घोषितत, टॉपर बनें आदित्य श्रीवास्तव

 


नई दिल्ली,(ईएमएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज मंगलवार को सिविल सेवा 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष, दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिया था, जिनमें आदित्य श्रीवास्तव को पहला स्थान हासिल हुआ है। प्रथम रहे आदित्य के बाद अनिमेष प्राधा और डोनुरु अनन्या रेड्डी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। 

घोषित परिणाम के मुताबिक चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख व डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1016 उम्मीदवारों जिनमें 664 पुरुष और 352 महिलाओं की सिफारिश की है। अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों में शीर्ष पांच में तीन पुरुष और दो महिला उम्मीदवार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post