मिर्जापुर,(ईएमएस)। रामनवमी को देखते हुए अयोध्या ही नहीं, देश भर के श्रद्धालुओं में उत्साह है। इस अवसर पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में कल 50 लाख से अधिक भक्तों के दर्शन करने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए मिर्जापुर से 1,11,111 किलो लड्डू भेजे जा रहे हैं। प्रसाद शहर के देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट द्वारा भेजा जा रहा है। इन लड्डुओं को तैयार करने के बाद इसी टिफिन में पैक किया जा रहा है।
सनातन धर्म में प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि दी गई है। यही कारण है कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाए जाने वाले रामनवमी का पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस वर्ष रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जा रही है। ऐसे में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अब राम नवमी के पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए मिर्जापुर से भोग और वितरण के लिए प्रसाद के तौर पर 1,11,111 किलोग्राम लड्डू अयोध्या स्थित राम लला मंदिर भेजा जा रहा है। कल आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा आश्रम की तरफ से यह प्रसाद वितरित किया जाएगा।
अयोध्या में रामलला को लड्डुओं का भोग लगाने के लिए वाराणसी और प्रयागराज से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। वाराणसी से आएं अशोक यादव ने बताया कि 10 लोगों के साथ 31 मार्च को यहां आए थे। इसके बाद से लगातार लड्डू बन रहे हैं। प्रयागराज से भी 6 कारीगर आए हैं। इसके अलावा मिर्जापुर के भी कारीगर लड्डू बनाने में लगे हैं। इससे पहले हम लोगों ने जनवरी में भी लड्डूओं को तैयार किया था जहां वह भी अयोध्या में भोग लगाने गया था। संत तुषार दास ने बताया कि राम नवमी के पर्व पर देवरहा बाबा आश्रम के तरफ से प्रभु श्रीराम के विशेष भोग के लिए लड्डुओं को तैयार किया जा रहा है। लगभग 20 दिनों से शुद्ध देशी घी, बेसन और चीनी से लड्डू बनाये जा रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को लड्डू वाहन से अयोध्या भेजा गया जहां कल रामनवमी पर भोग लगाने के बाद प्रसाद भक्तों में वितरित होगा। उन्होंने बताया कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह शुभ अवसर आया है। ऐसे में महाराज के आदेश के बाद इस रामनवमी को खास तरह से मनाया जा रहा है।
Post a Comment