-पिंकी भारती को दिलायी राजद की सदस्यता
नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला स्थित जर्रा बाबा के मैदान में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ बाहरी भगाओ नवादा बचाओ का नारा देकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
तेजस्वी ने कहा कि श्रवण कुशवाहा नवादा के बेटा हैं। नवादा के बेटे को ही यहां का सांसद बनाने का काम करें, ताकि आपके दुख-सुख में हमेशा खड़ा रहे।
'बाहरी भगाओ नवादा बचाओ' का लगाया नारा :- सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने 'बाहरी भगाओ नवादा बचाओ' के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि "15 सालों से बीजेपी वालों ने नवादा को प्रयोगशाला बना दिया है और हमेशा बाहरी लोगों को टिकट देने का काम किया है। राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की पार्टी है। अगड़ा, पिछड़ा, दलित महादलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी लोगों को साथ लेकर पार्टी चलने का काम कर रही है। इस बार नवादा में लालटेन जलने जा रहा है"
बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी :- उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी क़े मतलब "बड़का झूठा पार्टी है"। उन्होंने कहा भाजपा जुमला की सरकार है । भाजपा ने 04 काम किया है। बेरोजगारी क़ो बढ़ा दिया है ,गरीबी क़ो बढ़ावा दियाधन है ,महंगाई क़ो बढ़ा दिया और जुमलेबाजी का काम किया है । हमलोग एक करोड़ नौकरिया देंगे ,गैस सिलेंडर क़ो 500 रुपया कर दिया जाएगा और हर महिलाओं क़ो एक लाख सालाना देंगे ।
मुकेश सहनी ने भी बीजेपी पर साधा निशाना :- चुनावी सभा में तेजस्वी यादव क़े साथ मौजूद मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। ऐसे में सोच समझ कर वोट करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से हर साल 2 लाख नौकरी और 15-15 लाख रुपये सभी के खाते में भेजने का झूठा वादा कर देशवासियों को ठगने का काम किया है। बीजेपी गरीबों की पार्टी नहीं है, बल्कि अमीरों और जय अडानी-अंबानी की पार्टी है।
'बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते हैं' : - सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते है, बल्कि ये लोग नागपुर के कानून से चलते हैं। बीजेपी वाले देश के संविधान को बदलना चाहते हैं. ऐसे में हम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की कि राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने का काम करें। मौके पर तेजस्वी यादव क़े समक्ष जदयू नेत्री पिंकी भारती ने राजद की सदस्यता लिया और कहा राजद क़ो वोट करें ताकि संविधान की रक्षा हो और गरीबी व मंहगाई क़ो खत्म किया जाय। तेजस्वी यादव ने फूल -माला और गुलदस्ता देकर पिंकी भारती का राजद परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहा पिंकी भारती जैसी नेत्री क़ो पार्टी में आने से रजौली विधानसभा और नवादा राजद क़ो मजबूती मिलेगी।
Post a Comment