धानमंत्री समेत बीजेपी के नेता घबराहट में : लालू यादव lalu yadav

👉

धानमंत्री समेत बीजेपी के नेता घबराहट में : लालू यादव lalu yadav


पटना (ईएमएस)।
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के नेता घबराहट में हैं। वे मान कर बैठे हैं कि लोकसभा चुनाव में हार रहे हैं। इसलिए वे 400 पार सीटें लाने की बात कर रहे हैं। वे जनता के बीच जाकर लोगों से भारी बहुमत मांग रहे हैं ताकि संविधान को बदल सकें। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है। लालू ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। अगर वे ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो देश की गरीब जनता उनकी आंखें निकाल देगी। देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में अपनी तानाशाही लागू करना चाहती है। संविधान को बदलना यानी लोकतंत्र को खत्म करना है। इसके साथ ही लालू यादव ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर भी तंज कसा।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को याद होगा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश में आरक्षण पर पुनर्विचार की बात कही थी। उस समय जनता ने इनके इरादे को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया था। वही हाल इस बार भी होगा। बीजेपी फिर से पुरानी वाली स्थिति पर पहुंच जाएगी। 

लालू यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता खुल्लमखुल्ला बोल रहे हैं कि संविधान को बदल देंगे। उन्होंने कहा यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है किसी ऐरे-गैरे बाबा का नहीं। खबरदार इस तरह का साहस किया तो जनता चुप नहीं बैठेगी। संविधान बदलकर ये देश से लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के उन नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं जो संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। उल्टे वे जनता से भारी बहुमत मांग रहे हैं। बहुमत वाला समय अब देश में कभी नहीं आयेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post