मां के डांट फटकार से नौवीं कक्षा की छात्रा ने किया आत्महत्या

👉

मां के डांट फटकार से नौवीं कक्षा की छात्रा ने किया आत्महत्या


नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

बिहारशरीफ (नालंदा) हरनौत में सोमवार की रात 14 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह गांव का है। मृतका की पहचान पटना जिले के एटनावा गांव निवासी मनोज कुमार की बेटी स्वीटी कुमारी (14) के रूप में हुई है। स्वीटी अपने ननिहाल तेलमर के सोरहाडीह गांव में रह रही थी।घटना के संबंध में स्वीटी कुमारी के नाना रामखेलावन रविदास ने बताया कि स्वीटी की मां ने उसे डांट फटकार लगाई थी।इसी बात से आहत होकर उसने सीढ़ी के पास दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।घटना के वक्त घर में सब सो रहे थे। उसकी मां पड़ोस में शादी के मौके पर गीत गाने गई थी। स्वीटी ने सोमवार की शाम घर में जो खाना बनाया था,वह वो ठीक से पका नहीं था।इसके कारण उसकी मां ने फटकार लगाई थी,जब उसकी मां पड़ोस में गीत गाने गई तो मौका पाकर उसने फांसी लगा ली।घटना के वक्त उसकी 2 बहन 1 भाई और नाना घर में सो रहे थे।स्वीटी की बड़ी बहन शौच के लिए उठी तो घटना का खुलासा हुआ।किशोरी के पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं।घटना की जानकारी मिलने के बाद वह भी प्रदेश से लौट रहे हैं। 10 सालों से स्वीटी अपने माता-पिता भाई बहनों के साथ ननिहाल में ही रह रही थी।मां ने लगाई थी डांट-फटकार : पुलिस वहीं इस मामले में तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था। घर वालों ने बताया कि मां ने डांट-फटकार लगाई थी,जिसके कारण उसने फांसी लगा खुदकुशी कर ली।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया है।आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post