जल्द आएगी पीएम किसान निधि की अगली किस्त, इस तरह चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नामPM KISAN

👉

जल्द आएगी पीएम किसान निधि की अगली किस्त, इस तरह चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नामPM KISAN

 


किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी उद्देश्य के साथ कुछ साल पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. योजना के जरिए किसान भाइयों को प्रत्येक साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. ये राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाती है. अभी तक किसानों को योजना के तहत 16 किस्त मिल चुकी हैं. अब किसान भाइयों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अलगी किस्त किसानों के खाते में मई माह के आखिरी सप्ताह में भेजी जा सकती है. ऐसे में किसान भाई सभी आवश्यक कार्य जरूर कर लें. यदि आपने अभी तक ekyc नहीं कराई है तो उसे तुरंत करा लें. अन्यथा आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बताते चलें कि ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी सेवा पीएम किसान पोर्टल पर मौजूद है. इसके अलावा आप बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी के लिए सीएससी केंद्र पर जा सकते हैं. अगर आपने सभी कार्य कर लिए हैं तो अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

लिस्ट में नाम देखने के लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक साइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.  

अब किसान भाई होमपेज पर 'लाभार्थी लिस्ट' के टैब पर क्लिक करें.

फिर आप डिटेल्स सेलेक्ट करें जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.

इसके बाद आपको रिपोर्ट टैब पर क्लिक कर दें.

फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post