पटना (ईएमएस)। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बिहार में सियासी बयानबाजी और तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम मोदी व भाजपा नेता जेल बंद होंगे।
हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को इसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है। वह जब भी वे बिहार आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का मौका दे तो प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा नेता जेल के अंदर बंद होंगे। वहीं मीसा भारती के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि कौन जेल में है, कौन बेल पर है और कौन जेल जाएगा इसका हिसाब चुनाव के बाद ही होगा। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की दो पुत्रियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
Post a Comment