नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद बिहार सरकार द्वारा पदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार सी एच ने प्रातः दस बजे कार्यभार संभाल लिया है। प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने प्रभार सौंपा।
प्रभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से चुनाव को पहली प्राथमिकता मानते हुए कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मीडिया से मुखातिब होने के सभी को आमंत्रित करने का निर्देश जारी किया है।
मौके पर अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा समेत कई आधिकारी मौजूद थे।
बता दें चुनाव आयोग ने गलतबयानी के आरोप में डीएम व मीडिया से दूरी बनाए रखने के आरोप में दोनों को चुनाव कार्य से बंचित कर दिया था। ऐसे में डीएम के पद पर प्रशांत कुमार सी एच व एसपी के पद पर कार्तिकेय के कुमार को पदस्थापित किया गया है।
Post a Comment