नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के कई विद्यालयों में सरकारी मध्याह्न भोजन योजना की कागज़ी खानापूर्ति कर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मँझौली , प्राथमिक विद्यलय हेमजा देवपाल, प्राथमिक विधालय चमोथा, मध्य विधालय पड़रिया, प्राथमिक विधालय परनाडावर, प्राथमिक विधालय सुखनर एवं मध्य विधालय एकम्बा में बच्चों का मध्याह्न भोजन योजना कागज़ पर सिमट कर रह गया है।
उपरोक्त विधालयों के प्रधानाध्यापक संबंधित वेंडर से सम्पर्क कर राशि का बंदरबाट कर रहे है। प्रखंड एमडीएम प्रभारी ने इस मामले में बताया कि विधालय की रसोइया से जानकारी मिली है कि बिधालय में एमडीएम योजना बंद है।
बता दे कि सरकार के निर्देश पर सभी विधालय सुबह सात बजे से दस बजे तक खुला रखकर विधालय में आये बच्चों को भोजन कराना है और पढ़ाई लिखाई में कमजोर बच्चों को पढ़ाना है। लेकिन स्थानीय स्तर पर देखा जाय तो सरकार के निर्देशों का समुचित अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से उपरोक्त विधालय की गहनता पूर्वक जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने की मांग की है।
Post a Comment