मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार अज्ञात बालिका को मारी जोरदार टक्कर, चिंताजनक

👉

मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार अज्ञात बालिका को मारी जोरदार टक्कर, चिंताजनक


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकल सवार बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जख्मी छात्रा को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। 

घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा के पास हुआ। 

घटना को देख स्थानीय लोगों ने लड़की को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो सकी है । सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बालिका की हालत चिंताजनक बतायी है। 

जख्मी का फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर पहचान का प्रयास आरंभ किया गया है। संवाद भेजे जाने तक बालिका की पहचान नहीं हो सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post