रांची में I.N.D.I.A. का शक्ति प्रदर्शन आज, राहुल गांधी, अखिलेश, सुनीता केजरीवाल समेत ये नेता होंगे शामिल

👉

रांची में I.N.D.I.A. का शक्ति प्रदर्शन आज, राहुल गांधी, अखिलेश, सुनीता केजरीवाल समेत ये नेता होंगे शामिल


  झारखंड की राजधानी रांची में रविवार (21 अप्रैल) को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की 'उलगुलान न्याय रैली' का आयोजन हो रहा है. इसमें 14 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अबदुल्ला, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल हैं. इस रैली का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कर रहा है. 


रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में होने वाली इस महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी होंगी. उनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहने वाली हैं. वह ही इस रैली का नेतृत्व कर रही हैं. माना जा रहा है कि इस रैली में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल और सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा उठने वाला है. विपक्ष ने पहले ही ईडी पर सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

झारखंड की 14 सीटों को साधेगा विपक्ष

'उलगुलान न्याय रैली' का आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. विपक्ष कहीं न कहीं इस रैली के जरिए झारखंड की 14 सीटों पर जनता को साधने का काम भी करेगा. रांची में होने वाली इस रैली से पहले ही इंडिया गठबंधन 31 मार्च को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में भी इसी तरह की सभा को संबोधित कर चुका है. इन रैलियों के जरिए विपक्ष ये दिखाने की भी कोशिश कर रहा है, वह सरकार के खिलाफ एकजुट है. 

क्या है रैली के जरिए विपक्ष का प्लान? 

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि इस रैली के जरिए सरकार के द्वारा आदिवासियों और मूलनिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का पर्दाफाश किया जाएगा. जनता को बताया जाएगा कि किस तरह से आदिवासियों को उनकी जंगल और जमीन से दूर करने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की होने वाली कार्रवाई के मुद्दे को भी उठाया जाएगा. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में जनता सरकार को जवाब देने वाली है. 

कौन-कौन से नेता हो सकते हैं शामिल? 

कांग्रेस के प्रमुख नेता मल्लिकार्जु खरगे और राहुल के अलावा पार्टी के राज्य स्तर के नेता इसमें शामिल होने वाले हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, अखिलेश यादव, लालू यादव जैसे नेता रैली में शामिल होंगे. टीएमसी से डेरेक ओब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, भाकपा (माले) से दीपांकर भट्टाचार्य समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेता रैली में दिखने वाले हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post