मोहब्बत की दुकान में बेचे जा रहे फर्जी वीडियो पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला farji videos

👉

मोहब्बत की दुकान में बेचे जा रहे फर्जी वीडियो पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला farji videos

 


धाराशिव,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे प्रतिद्वंदी तो सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित कर तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके झूठ भी काम नहीं कर पा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि वे एआई के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं… अपनी मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेचने का काम कर रहे हैं। ऐसी झूठ की दुकान को बंद होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, कि विरोधी मेरे जैसे नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुनिया भर में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं सुनिश्चित करूंगा कि मोटा अनाज दुनिया भर की डाइनिंग टेबलों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मोटे अनाज से बनी चीजें भी शामिल की गईं थीं। 

यहां प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का मिशन भारत को तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना भी है। उन्होंने एक मजबूत सरकार बनाने का आव्हान करते हुए सवाल किया, कि क्या एक कमजोर सरकार जो किसी भी क्षण गिर सकती हो, एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकती है? इसी के साथ पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों के हिस्से का खाद भी लूट लिया जाता था। यहां तक कि यूरिया के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ती थी। वहीं उन्होंने दावा किया कि बीते दस वर्षों में हमने किसानों को यूरिया की कमी नहीं आने दी और पिछले साल ही खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post