बिजली की चिंगारी से आग लगने से गेहूं की लहलहाती फसल जलकर राख

👉

बिजली की चिंगारी से आग लगने से गेहूं की लहलहाती फसल जलकर राख


विप्र,कौआकोल(नवादा)
कौआकोल थाना क्षेत्र के पाली पंचायत के रूपी गांव में मंगलवार को बिजली की चिंगारी से अचानक आग लग जाने से खेत में लहलहाती गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। जिससे लगभग दो लाख रुपये मूल्य की गेहूं के जलकर राख होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत से ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार केवी के बिजली तार पर ताड़ के पेड़ का बड़ा टहनी टूटकर गिर गया। जिससे निकले चिंगारी ने खेत में लगे गेहूं की फसल को आगोश में ले लिया। जिससे देखते ही देखते किसान भूषण यादव,महेंद्र यादव,उपेन्द्र यादव,नवलेश यादव,सुखदेव यादव एवं राजेन्द्र प्रसाद के खेत में गेहूं के फसल को जलाकर राख कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। जिससे और अधिक नुकसान होने से रोका गया। पीड़ित किसानों ने कहा गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार थी। परंतु अग्नि ने उनलोगों के मेहनत पर पानी फेर दिया। उनलोगों की एक वर्ष की फसल की कमाई जलकर राख हो गया। जिससे किसानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post