नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) व्यवहार न्यायालय का कार्य आठ अप्रैल से 29 जून तक प्रातः कालीन होगा। न्यायालय 7:30 बजे खुलकर एक बजे दिन तक चलेगा। इस क्रम में 09:30 से 10 बजे तक अल्पाहार का अवकाश रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के साथ न्यायिधिशों की बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया।
इस बावत जिला सत्र न्यायाधीश ने पत्र निर्गत किया है। सूचना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत तमाम सरकारी कार्यालयों के साथ जिला अधिवक्ता संघ को उपलब्ध करा दी गयी है।
बता दें इसके पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय कार्य प्रातः कालीन धरने का अनुरोध जिला सत्र न्यायाधीश से किया था। अवकाश से वापस लौटते ही अनुरोध को स्वीकार करते हुए आदेश निर्गत कर दिया गया है।
Post a Comment