आसमान से बरसने लगी आग के शोले, जिले के मौसम में परिवर्तन, तापमान में भारी इजाफा, भीषण गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार

👉

आसमान से बरसने लगी आग के शोले, जिले के मौसम में परिवर्तन, तापमान में भारी इजाफा, भीषण गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

जिले में तापमान का पारा बढ़ने लगा है।  अप्रैल में ही 36 डिग्री सेल्सियस तक टेम्परेचर पहुंच चुका है। दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है।  

मौसम विभाग ने भी तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा लू का भी सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी से  पड़ने वाली गर्मी का डर सताने लगा है। 

आईएमडी का कहना है कि जिले में गर्मी के दिनों में अभी से हीं लू का अहसास होने लगा है।अप्रैल के शुरुआत में ही पारा 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, इससे लू के दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार एक - दिनों में जिले में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। दोपहर में तेज पछुआ हवा चलने से लोगों को लू का अहसास हो रहा है। गर्मी ने अभी से प्रचंड रुप धरना शुरु कर दिया है। पछुआ हवा से सुबह और रात में गर्मी से राहत तो मिल रही है लेकिन दिन दिन चढ़ने के साथ हीं लोगों को लू का अहसास होने लगता है।  

जिले की सड़कों पर दोपहर में  सन्नाटा रहने लगा है। हैरानी की बात यह है कि अप्रैल के महीने में ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, इससे भी हैरान करने वाली बात है कि  इस साल अप्रैल के महीने में ही रात का तापमान रिकॉर्ड तोड़ता हुआ दिख रहा है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। 

उत्तर पश्चिमी हवाएं भी सक्रिय हैं, इसके कारण सुबह और शाम में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आसमान से बरस रहे आग के शोले के कारण गेहूं के खेतों में अग्निकांड की घटनाएं होने लगी है। काशीचक के बेलड़ी व सदर प्रखंड के अतौआ में सोमवार को तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसलों को नुकसान हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post