नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) यूपी के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा के नाम से मशहुर योगी आदित्यनाथ कुछ ही घंटे में जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे फतेहपुर के पूरब डीही के मैदान में हुंकार भरेंगे। वे नवादा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में एक साथ हिसुआ, रजौली व गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मत मांगेंगे।
इसके पूर्व वे औरंगाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी के सुरक्षा अधिकारियों ने सभा स्थल का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके आने के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नवादा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज में चुनाव सभा को संबोधित कर चुके हैं।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा कई मंत्री लगातार मतदाताओं से संपर्क साध विवेक ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। सभा की सफलता के लिए हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह अपने समर्थकों के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में जी जान से लगे हैं।
Post a Comment