चलती बोलेरो में लगी आग, वाहन सवार ने सूझबूझ से बचाई जान

👉

चलती बोलेरो में लगी आग, वाहन सवार ने सूझबूझ से बचाई जान


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
नगर के पॉश इलाके स्टेशन रोड में चलती बोलेरो में अचानक आग लग गयी। आग लगने से बोलेरो सवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक बोलेरो पूरी तरह से जल चुका था। 

चलती बोलेरो में लगी आग:- घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड बाजार में घटी। बताया गया कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजीत कुमार अपने परिवार को नवादा रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक बोलेरो से तेज धुंआ निकलने लगा जिसके बाद गाड़ी रोककर वाहन मालिक बाहर निकले। अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा बोलेरो उसकी चपेट में आ गया। 

बोलेरो सवार ने बचाई जान: - गनीमत रही कि बोलेरो सवार संजीत कुमार को कुछ नहीं हुआ। बोलेरो में आग लगता देख आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जब तक टीम पहुंचती तबतक स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

जलकर नष्ट हुआ बोलेरो:- दमकल की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाया, लेकिन तबतक चार पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुका था।  घटनास्थल पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post