-सीएम नीतीश ने पूछा सवाल, कहा -आज तक मैंने किसी से एक रुपया नहीं लिया
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
देश के अंदर लोकसभा चुनाव की गर्माहट बढ़ गई है। पहले चरण के चुनाव के मतदान में अब महज एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। सूबे के अंदर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है और इस चरण में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा का सीट भी शामिल है।
ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा के वारिसलीगंज माफी गढ़ के मैदान में भाजपा कैंडिडेट विवेक कुमार के पक्ष में वोट देने कीअपील करते दिखे। इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू परिवार और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला ।
नीतीश कुमार ने कहा कि - आज चुनाव का माहौल है तो आप ही देख लिगिए कितना लोगों को इस बार टिकट दे रहा है। एक ही परिवार को टिकट दे रहा है पहले पति -पत्नी उसके बाद बेटा- बेटी को टिकट दे रहा है। आप लोग बताइए कि हमने कभी अपने परिवार में से किसी को टिकट दिया है क्या? कोई जानता भी मेरे परिवार के बारे में। लेकिन, इन लोगों को जब भी मौका मिलता है तो सिर्फ अपना परिवार को बढ़ता है। इस बार अपने परिवार को जात को छोड़कर दूसरे जात से कितना लोग को टिकट दिया है।
नीतीश कुमार ने लालू के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं भी केंद्र में मंत्री रहा और यहां भी मुख्यमंत्री रहा। लेकिन,आप पूछ लीजिए किसी भी आदमी से आज तक एक पैसा भी मैं नहीं लिया। एक वे लोग हैं जो सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं और उल्टा -पुल्टा काम करते रहते हैं। इसी वजह से तो हम उसका साथ छोड़ देते हैं। अब जहां हैं वहां रहेंगे।
इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी के क्रेडिट पर सवाल उठाते हुए कहा कि - पहले मां - बाप ने तो बिहार को लूट लिया। उसके बाद अब बेटा भी बोलते रहता है। हम तो यह कहना चाहते हैं कि अरे भाई! तुमने क्या किया वह तो हमने तुमको मौका दिया उसके भी तूम सत्ता में आए और उसके बाद अनाप -शनाप बोलने लगे तो हमने उसको हटा दिया और भाजपा के साथ आ गए।
जंगलराज की चर्चा करते हुए कहा कि यदि बिहार के अंदर एनडीए की सरकार नहीं बनती तो बिहार के लोग घर में सोए रह जाते। यहां के लोगों को कोई काम तक नहीं मिल पाता। वह तो हम सरकार में आए उसके बाद लड़का -लड़की दोनों उच्च शिक्षा में बराबर हक़ मिला। पहले कोई साधन नहीं मिलता है। हमारे आने से पहले पूरे बिहार में कहीं कुछ भी नहीं था हमने आया तभी बिहार का विकास हो पाया है। हम जो काम किए हैं उसको लोग अधिक ध्यान नहीं देता है हम तो सबसे यही कहते रहते हैं कि आप दिखाइए नहीं तो काम से कम ट्वीट कर दिया कीजिए।
मौके पर विवेक ठाकुर समेत अल्पसंख्यक राज्य आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन समेत कई लोगों को चुनाव सभा को संबोधित किया।
Post a Comment