बसानपुर गांव से एक देसी कट्टा एवं 20 कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसानपुर गांव से एक देसी कट्टा एवं 20 कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


 बिहारशरीफ (नालंदा) रहुई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं गुरुवार की रात्रि को छापेमारी के क्रम में थाना क्षेत्र के बसानपुर गांव से एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा एवं 20 कारतूस और 7 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान चलाकर बसानपुर गांव के जेठान महतो के पुत्र ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने के लिए सक्रिय अपराध कर्मियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के क्रम में एसआई शशि रंजन कुमार, राजकुमार चौधरी एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post