पूर्व मंत्री की मनी पहली पुण्यतिथि

👉

पूर्व मंत्री की मनी पहली पुण्यतिथि


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा नवादा व गोविंदपुर से 40 वर्षों तक विधायक रही स्व. गायत्री देवी की प्रथम पुण्य तिथि उनके पुत्र पूर्व विधायक कौशल यादव के प्रसाद बीगहा आवास पर मनाई गई मौके पर सैकड़ो गण्यमान्य लोगों ने स्वर्गीय गायत्री देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके अरमानों को पूरा करने का संकल्प लिया । 

पूर्व विधायक के बड़े पुत्र कौशल यादव ने नवादा एवं गोबिंदपुर में अपने आवास पर नम आंखों से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि 40 वर्षों तक मेरी मां गायत्री देवी नवादा तथा गोविंदपुर से विधायक के साथ बिहार सरकार की मंत्री रही।उन्होंने कहा कि बहुत पढ़े लिखे नहीं होने के बावजूद सामाजिक कार्यों तथा राजनीति में जो रुचि थी वह निश्चित तौर पर अविस्मरणीय रहेगी।उनका राजनीतिक जीवन भी सफल रहा।  लंबे समय तक विधायक बनकर जनता की सेवा की इसी वजह से मेरी पत्नी और मैं गोविंदपुर से विधायक रहा। 

इस अवसर पर जिला जदयू के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना ने कहा कि स्वर्गीय गायत्री देवी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण थी। तब महिलाओं कि विधायक बनना बड़ी बात थी लेकिन उन्होंने काफी लगन व उत्साह से जनता की सेवा कर 40 वर्षों तक विधायक व मंत्री रही। 

पुष्पांजलि समारोह में छोटे पुत्र विधान चंद्र राय,नारायण स्वामी मोहन, यदु यादव, विनय यादव,महेंद्र सिंह, जीवन लाल चंद्र वंशी, पवन यादव, सौरभ सिंहा, सूरज यादव, मुनी लाल यादव, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post