-दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 86 खाते से निकाले रुपए, साइबर थाना में मामला दर्ज
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में 4 अज्ञात साइबर अपराधियों ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) में गड़बड़ी कर 10 लाख 41 हजार रुपए निकाल लिए । मामला दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती शाखा से जुड़ा बताया जा रहा है। आधार कार्ड में गड़बड़ी करके अपराधियों ने 86 उपभोक्ताओं के बैंक खातों से इतनी राशि को निकाला है।
साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि सेवा केन्द्रों (सीएसपी) की मदद से एईपीएस में गड़बड़ी कर साल 2017 से 2020 के बीच राशि निकाली गयी है। फिलहाल इसमें शामिल 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले कीजांच की जा रही है, जल्द ही अधिक जानकारी दी जाएगी।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार ने बताया मामला संज्ञान में ही सूचना साइबर थाना को दे जांच का अनुरोध किया गया है।
Post a Comment