-पोलारिस हेयर स्टूडियो का फिल्म एक्टर राहुल वर्मा ने किया उद्घाटन
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) पटना क़े बाद अब जिला मुख्यालय में भी बेस्ट प्रोफेशनल फैमिली सैलून "पोलारिस हेयर स्टूडियो मंगलवार क़ो खुल गया। हेयर स्टाईल क़े लिए चर्चित पोलारिस स्टूडियो का उद्घाटन फिल्म एक्टर व जिला आईकॉन राहुल वर्मा ने फीता काटकर किया। मौके पर जिले क़े दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
पूरे बिहार में चर्चित स्टूडियों क़े निदेशक सुमित एवं सुजीत जी ने बताया कि पोलारिस हेयर स्टूडियो बेहतरीन लक्जरी सुविधायुक्त जिसमें अनुभवी मेल &फीमेल वर्कर्स सर्विस दे रहे हैं। हमारी विशेषता हेयर सर्विसेस ,स्किन सर्विसेस ,ब्राइडल मेकअप , केराटिन ट्रीटमेंट एवं हेयर स्पा है।
उन्होंने कहा बिहार क़े पटना में बोरिंग रोड चौराहा क़े सामने एक ब्रांच काफी पुराना है। अब आधुनिकता और ग्लैमरस में रह रहे नवादा क़े लोगों क़ो अब पटना और दूसरे राज्य में जाना नहीं पड़ेगा। सारी सुविधा अब नवादा में हीं उपलब्ध करा दिया गया है।
पोलारिस हेयर स्टूडियों का उद्घाटन नवादा थाना रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा क़े पास जेएनपी कॉम्प्लेक्स में खोला गया है।
फिल्म एक्टर व नवादा आईकॉन ने उद्घाटन क़े मौके पर कहा आधुनिकता और मॉडलिंग का जमाना है ,जिसके लिए लोग अत्यधिक रुपए खर्च कर बिहार से बाहर जाकर लोग विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेते थे ,लेकिन अब वह सारी सुविधा नवादा जैसे शहर में हो गया ,इससे नवादावासी क़ो काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा नवादा और यहां क़े लोगों क़े हिसाब से हीं खर्च करने होंगे। निदेशक सुमित एवं सुजीत जी क़ो धन्यवाद देना चाहता हूँ ,जिन्होंने यह सुविधा नवादा वासियों क़ो दिया है और उद्घाटन क़े मौके 35% की छूट भी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा मेरे प्रयास से नवादा में फिल्म और एक्टिंग व मॉडलिंग क़े लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल भी नवादा में होने लगा है। इसीलिए यह पोलारिस हेयर स्टूडियों खुलने से सभी स्टाईलिश युवक /युवतियों समेत पूरे परिवार क़ो बेहतर लुक देगा। उद्घाटन क़े मौक़े पर सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे।
Post a Comment