नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि 39-लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत दिव्यांग (पीडब्लूडी) अनुपस्थित मतदाताओं की श्रेणी एवं वरिष्ठ नागरिक (85+) अनुपस्थित मतदाताओं की श्रेणी के चिन्हित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए दिनांक 06.04.2024 एवं 09.04.2024 को तिथि निर्धारित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार मतदान हेतु मतदान दल के द्वारा प्रारूप 12 डी में उल्लेखित निर्वाचक के पते पर जाकर मतदान का कार्य सम्पन्न किया जाना है, जिसकी तिथि एवं अनुमानित समय के बारे में पूर्व से प्रारूप 12 डी में उल्लेखित मोबाईल नं० पर एसएमएस अथवा बीएलओ के माध्यम से डाक द्वारा भेजा गया है। आवश्कतानुसार मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
12 डी वाले चिन्हित मतदाताओं की कुल संख्या 160 है। दिनांक 06.04.2024 को 100 (एक सौ) दिव्यांग (पीडब्लूडी) अनुपस्थित मतदाता एवं वरिष्ठ नागरिक (85+) अनुपस्थित मतदाताओं के द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया। उक्त कोटि के शेष बचे मतदाताओं के लिए मतदान की दूसरी तिथि दिनांक 09.04.2024 को निर्धारित है, जिसमें शेष मतदाताओं के द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया जायेगा।
Post a Comment