शादी का झांसा देकर तीन साल तक बनाता रहा संबंध

👉

शादी का झांसा देकर तीन साल तक बनाता रहा संबंध

 


-पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

पुलिस ने पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव के 25 वर्षीय संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण कर रहे थे।

इस बावत पकरीबरावां एसटीपी महेश चौधरी ने बताया कि आरोपित संजीव कुमार नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक निजी हॉस्पिटल में कंपाउंडर का काम सीखने के क्रम में उसी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत एक युवती को शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था। 

युवती ने शादी करने का दबाव बनाया , तो आरोपित संजीव ने साफ इनकार कर दिया। इस संबंध में युवती के आवेदनू पर 25 अप्रैल को पकरीबरावां में थाना केस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी आरोपित संजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

देवी बिगहा हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार:-

जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव में बीते 24 अप्रैल को हुए ब्रह्मदेव यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

ब्रह्मदेव यादव हत्याकांड में आरोपित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में हत्या के आरोपित रंजीत कुमार को पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय के पास से रात्रि करीब 12 बजे बालू लदे ट्रक से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि 24 अप्रैल को 55 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव की पीटकर एवं गला दबाकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने पुत्रवधू के भाई रामप्रवेश यादव को बचाने गए थे।

आरोप  है कि गांव के ही लोगों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के पुत्र धीरज कुमार के आवेदन पर अजय कुमार, रंजीत कुमार सहित पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस द्वारा कांड संख्या-187/24 दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post