अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

👉

अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर आवासीय अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय 02 गोंदापुर, नवादा के प्रांगण में शारीरिक शिक्षक की देखरेख में विद्यालय छात्रों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि  संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

आयोजन के दौरान बालिकाओं के बीच डॉ0 भीमराव अंबेडकर साहब के जीवन से संबंधित नाटक प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता की प्रस्तुति भी की गई। 

जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें डॉ0 भीमराव अंबेडकर साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए। समाज और देश को कोई बदल सकता है तो वह सिर्फ शिक्षा ही है। आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें। 

जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। 

मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह छात्रावास प्रबंधक प्रधानाध्यापक सभी शिक्षिका एवं सभी शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post