नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत की महुलियाटांड़ गांव के रेहड़ी टोला में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। सभी घर अनुसूचित परिवार के बताए जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से महुलियाटांड़ गांव के रेहड़ी टोला निवासी कीरत रविदास, गोगल रविदास, मितन रविदास, रामचन्द्र रविदास, गोपाल रविदास, कारु रविदास, विजय रविदास, अशोक रविदास तथा सुखदेव रविदास आदि परिवार के घर में आग लग गया, जिससे घर मे रखे अनाज, कपड़ा, नकदी तथा आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।
आग की लपटें इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का करनी पड़ी ।
Post a Comment