तीसरे चरण के चुनाव में 78 नामांकन निरस्त

👉

तीसरे चरण के चुनाव में 78 नामांकन निरस्त


लखनऊ(ईएमएस)।
तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के चुनाव में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में 78 नामांकन निरस्त हो गए। अब 104 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद तीसरे चरण के प्रत्याशियों की असली तस्वीर साफ हो जाएगी। तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। फिरोजाबाद में 15 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं यहां अब सात प्रत्याशी रह गए हैं। मैनपुरी में चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने के बाद आठ प्रत्याशी बचे हैं। एटा चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने के बाद अब 10 प्रत्याशी रह गए हैं। बदायूं में चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं यहां 12 प्रत्याशी रह गए हैं। आंवला में 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं, यहां अब नौ बचे हैं। इसी प्रकार बरेली 14 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने के बाद यहां अब 14 प्रत्याशी बचे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण में संभल में आठ प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं यहां अब 13 प्रत्याशी बचे हैं। हाथरस में आठ नामांकन निरस्त होने के बाद अब 10 प्रत्याशी रह गए हैं। आगरा में सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। फतेहपुर सीकरी में नौ नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं यहां अब 10 प्रत्याशी बचे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post