नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बिगहा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में इ-रिक्शा चालक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया।
मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के साहबचक गांव निवासी कामेश्वर चौहान का पुत्र जितेंद्र चौहान के रूप में की गयी है, जबकि, घायलों में सहजपुरा गांव के भोला चौहान, जमुई जिले के सौरभ कुमार, हसनपुर गांव के दरोगी महतो व उनका पुत्र निरंजन कुमार तथा खालसा ढिबरी गांव निवासी सिद्धेश्वर महतो का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार शामिल है।
कार और ई-रिक्शा में हुई टक्कर:-
बताया जा रहा है कि सोनूबिगहा गांव के समीप दो इ-रिक्शा और टाटा नेक्सों कार वाहन आपस में टकरा गयी, जिससे यह घटना घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र चौहान रोह से टाइल्स पहुंचा कर इ-रिक्शा से नवादा लौट रहा था, तभी कार ने उसके ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी
जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है।
Post a Comment