20 लाख 06 हजार 124 मतदाता नवादा लोकसभा के 08 प्रत्याशियों का करेंगे भाग्य का फैसला

👉

20 लाख 06 हजार 124 मतदाता नवादा लोकसभा के 08 प्रत्याशियों का करेंगे भाग्य का फैसला


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
39-नवादा लोकसभा का चुनाव प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को होना है। लोकसभा चुनाव में दलीय व निर्दलीय कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 

नवादा लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें शेखपुरा जिला अन्तर्गत बरबीघा विधानसभा शामिल है। नवादा लोकसभा में कुल 20 लाख 6 हजार मतदाता 124 मतदाता है, जिसमें 10 लाख 43 हजार 788 पुरूष, 9 लाख 62 महिला तथा 150 जेडर मतदाता 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 अप्रैल 2024 को ईवीएम में बंद करेंगे।

किसी भी चुनाव में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। आधी आवादी चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और अपने पंसदीदा प्रत्याशी को विजयी श्री का माला पहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। 

ज्ञात हो कि 235-सुरक्षित रजौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या-337441 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-174766, महिला मतदाताओं की संख्या-162656 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-19 है। 236-हिसुआ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या-386362 है, जिसमें पुरूष 201267, महिला 185046 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-49 ळें 237-नवादा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या-364330 है, जिसमें पुरूष 189164, महिला 175152 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-14 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post