इस वक़्त की बड़ी ख़बर बिहार के बगहा सें आ रहीं है।जहाँ एक हीं समय में दो अलग अलग इलाकों में आग नें भारी तबाही मचाई है।इस अग्नि तांडव में गंडक दियारावर्ती ठाकराहा प्रखंड के जगीराहा में करीब डेढ़ सौ घर जलकर राख़ हों गए हैं।वहीं आग में कई लोगों के जलने की भी सूचना है।दरअसल यूपी बिहार सीमा पर भतहवा हरिजन बस्ती गाँव में लगी अचानक आग तेज़ पछुआ हवाओं के कारण पुरे इलाके में फैल गईं, देखते हीं देखते दर्जनों घरों समेत लाखों के सामान जलकर खाक हों गए हैं। आग लगने सें मौके पर अफरा तफ़री मच गईं। पहली घटना उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित ठाकराहां थाना क्षेत्र के जगीरहा हरिजन बस्ती भतहवा की है जहाँ भीषण आग लगने की घटना सें चिंख पुकार मच गईं तो वहीं पटखौली के बरवल मंझरिया गाँव स्थित पुंज में आग लगने सें भगदड़ मच गईं।इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम दमकल की गाड़ी औऱ ग्रामीणों के सहयोग सें कड़ी मशक्क़त क़र आग बुझाने में जुट गईं।आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हों पाया है।दरअसल तेज़ पछुआ हवाओं के कारण लगी भीषण आग में ठाकराहां के जगीरहा हरिजन बस्ती में करीब डेढ़ सौ घर जल क़र राख हों गए हैं तो वहीं आग में कई लोगों के झूलसने की भी ख़बर आ रहीं है।इनमें एक राजेंद्र राम तो दूसरे दीपक की मौत की बात परिजन औऱ ग्रामीण के साथ मुखिया क़र रहें हैं। जबकि कई अन्य बच्चे लापता हैं जिनकी तलाश जारी है हालांकि बगहा SDM डॉ अनुपमा सिंह नें भी करीब डेढ़ सौ घर जलने औऱ दो लोगों की मौत होनें की पुष्टि किया है। वहीं दर्जनों मवेशियों की भी आग में जलकर मौत हों गईं है तो कई अन्य लोग लापता हैं।सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की सहयोग सें आग बुझाने में जुटी रहीं लेकिन दमकल की गाड़ी ख़राब होनें सें लोगों की चिंता औऱ बढ़ गईं थीं जो दूर किया जा रहा है।अब आग क़ो पूरी तरह बुझाकर उसके मलबों सें क्षतिपूर्ति का आंकलन क़र प्रशासन की ओर सें सूची तैयार किया जायेगा जिसके जरिये अग्नि पीड़ितों क़ो सरकारी लाभ मिलेगा।
आग का तांडव, करीब 150 घर जलकर राख,आगलगी की घटना में कई लोगों के जलने की सूचना
Update
0
Post a Comment