गया चुनावी सभा में आने के लिये वजीरगंज न्योता देने पहुंचे मंत्री डॉ0 संतोष कुमार सुमन - Gaya Chunavi Sabha

👉

गया चुनावी सभा में आने के लिये वजीरगंज न्योता देने पहुंचे मंत्री डॉ0 संतोष कुमार सुमन - Gaya Chunavi Sabha


वजीरगंज (गया)
लोकसभा सीट के लिये गुरूवार को एनडीए के चयनित उम्मीदवार हम पार्टी के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नॉमिनेशन करेंगे, इसके पूर्व गांधी मैदान में एनडीए कार्यकत्र्ताओं की चुनावी सभा गांधी मैदान में आयोजित है। जिसमें शामिल होने के लिये बुधवार को हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री डॉ0 संतोष कुमार सुमन निमंत्रण देने बुधवार को वजीरगंज पहुंचे। मां सविता निवास परिसर में लोजपा रा0 नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटु भईया के निर्देशन में दर्जनों एनडीए कार्यकत्र्ता एकत्रित हुए। कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ0 संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आप सभी गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचें तथा एनडीए के वरीष्ठ नेताओं की बातों को सुनें। चिंटु भईया ने कहा कि जीतन राम मांझी की कर्मभूमि वजीरगंज रहा है। मौके पर भाजपा नेता रामनरेश प्रसाद सिंह, अनिल स्वामी, समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह एवं अन्य ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post