ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत से रूस का इनकार… अमेरिकी मीडिया के दावे को बताया झूठा - Trump Putin Talk

👉

ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत से रूस का इनकार… अमेरिकी मीडिया के दावे को बताया झूठा - Trump Putin Talk


Foreign Desk, New Delhi. 
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत की रिपोर्ट्स से क्रेमलिन ने इनकार कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति भवन की ओर से दोनों लीडर्स के बीच बातचीत की खबरों को झूठा, बेबुनियाद और काल्पनिक बताया गया है.

दरअसल अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप की टीम के हवाले से रूसी राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत का दावा किया था. ट्रंप की टीम ने गुरुवार को दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी मीडिया को दी थी. लेकिन अब क्रेमलिन प्रवक्ता पेसकोव ने इन खबरों को खारिज करते हुए किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है.

ट्रंप से बातचीत का कोई इरादा नहीं- क्रेमलिन
वॉशिंगटन पोस्ट और रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव जीतने के दो दिन बाद गुरुवार (7 नवंबर) को ट्रंप ने पुतिन से फोन कॉल पर बात की थी. दावा किया जा रहा था कि ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन के साथ संघर्ष को बढ़ाने से बचने की अपील की है. साथ ही उन्होंने पुतिन से यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी का भी जिक्र किया है. इन रिपोर्टों के अलावा कई अन्य सूत्रों ने भी दोनों लीडर्स के बीच शांति लक्ष्यों को लेकर बातचीत का दावा किया गया था, हालांकि क्रेमलिन की ओर से इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन का ट्रंप से फोन पर बात करने का कोई इरादा नहीं है.

‘बातचीत का दावा झूठा और काल्पनिक’
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि यह स्पष्ट उदाहरण है कि कई बार प्रतिष्ठित प्रकाशक भी इस तरह की जानकारी छाप देते हैं, यह पूरी तरह से गलत है, इस तरह की रिपोर्ट्स काल्पनिक हैं और झूठी जानकारी है. माना जा रहा है कि इस मामले में रूस की ओर से किया गया खंडन दिखाता है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी के बाद रूस क्या रणनीति अपनाएगा इसे लेकर कोई अंदाजा लगाना मुश्किल होगा, क्योंकि रूस अभी अपने पत्ते नहीं खोलने वाला है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की थी बात
इससे पहले बीते बुधवार को ट्रंप और जेलेंस्की के बीच भी फोन कॉल पर बात हुई थी. सूत्रों के मुताबिक जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई देने के लिए कॉल लगाया था और उन्होंने इस बातचीत को काफी सकारात्मक भी बताया. इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की की बात स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से भी कराई थी. इसके बाद पुतिन से बातचीत की जब रिपोर्ट्स आईं तो माना जा रहा था कि ट्रंप अपने वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

दरअसल नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान के दौरान दावा किया था कि वह 24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं. वह कई मौकों पर पुतिन की सराहना कर चुके हैं साथ ही ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन की ओर से यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य और आर्थिक मदद की भी आलोचना की है.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post