हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले... सख्त लहजे में पहली बार पीएम मोदी ने कनाडा को दी हिदायत - Hindu Mandir par Attack

👉

हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले... सख्त लहजे में पहली बार पीएम मोदी ने कनाडा को दी हिदायत - Hindu Mandir par Attack


नई दिल्ली:
भारत और कनाडा के बीच तनातनी और खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी।'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।' पीएम मोदी ने दुनियाभर के भारतीयों के लिए आवाज उठाई है। कनाडा विवाद के बाद पीएम मोदी का यह पहला बयान है। पीएम मोदी का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है।

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post