THN Network
New Delhi. डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर भारतीय बिजनेस टायकून गौतम अडानी ने कहा, "अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं. अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और राष्ट्र के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है. 47वें राष्ट्रपति को बधाई."
2029 में पीएम मोदी 78 के हो जाएंगे, डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर क्या इशारा कर रहे अमित मालवीय?
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि 78 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के लिए चुनाव लड़े और दूसरा कार्यकाल हासिल किया. प्रधानमंत्री मोदी 2029 में 78 साल के हो जाएंगें.
अमेरिका में जीते डोनाल्ड ट्रंप लेकिन आंध्र प्रदेश में क्यों मना जश्न, जानिए
आंध्र प्रदेश के गोदावरी में अमेरिका के चुनावी नतीजों के नतीजों के बाद जश्न मनाया गया. दरअसल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस के आवासीय गांव वडलुरु में लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. ऊषा वेंस के पति जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने हैं.
अमेरिका-कनाडा की दोस्ती से जलती है दुनिया, डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बोले जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. कनाडा और अमेरिका के बीच दोस्ती दुनिया के लिए ईर्ष्या का विषय है. मुझे पता है कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों देशों के लिए अधिक अवसर, समृद्धि और सुरक्षा बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे."
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment