दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस और बारूद, पुलिस ने शुरू की जांचAIR INDIA

👉

दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस और बारूद, पुलिस ने शुरू की जांचAIR INDIA

 


दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI916 में कारतूस और बारूद मिलने से हड़कंप मच गया. घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कारतूस और बारूद फ्लाइट में एक सीट के नीचे से मिला है.एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक उड़ान में नियमित सफाई के दौरान जिंदा कारतूस मिलने के बाद IGIA पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की. क्रू मेंबर ने जैसे ही विमान में कारतूस और बारूद देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. खास बात ये है कि ये घटना उस वक्त सामने आई है जब बीते कुछ दिनों से अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एयर इंडिया ने एक बयान भी जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि फ्लाइट में कारतूस और बारूद होने की सूचना मिलने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एयर इंडिया ने इस घटना को लेकर तुरंत ही एयरपोर्ट पुलिस को शिकायत दे दी है. इस मामले की जांच अब आला अधिकारी कर रहे हैं. 

कुछ दिन पहले भी कई विमानों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

देश में घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइटों में बम की धमकी का सिलसिला रूक नहीं रहा है. बीते शुक्रवार को 27 फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली थी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की करीब 7-7 उड़ानों में बम की धमकी मिली थी. जबकि एअर इंडिया की 6 उड़ानों को भी ऐसी धमकी मिली.

आपको बता दें कि पिछले 12 दिन में भारतीय विमानन कंपनियों की ओर से संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं. इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं. बीते गुरुवार को 70 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

बम की धमकी देने वालों पर सख्त एक्शन लेगी सरकार

21 अक्टूबर को एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि फ्लाइट्स में बम धमकी देने वालों के नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट' में शामिल किए जा सकते हैं. सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन की योजना बना रही है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) इस मुद्दे पर लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में है.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post